अमित द्विवेदी,
नई दिल्ली। ढाका आतंकी हमले की शिकार तारिषी जैन का शव नई दिल्ली पहुंच गया है। तारिषि के परिवार को रिसीव करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। तारिषी का अंतिम संस्कार सेक्टर 29 (गुड़गांव) के शिवमूर्ति शमशान घाट पर किया जाएगा।
तारिषी की मौत को लेकर पूरा देश दुखी है। फिरोजाबाद में भी लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर तारिषी को श्रद्धांजलि दी। कई मुस्लिम धर्मगुरू भी उनके आवास पर पहुंचे और उन्होंने पीडित परिवार को सांत्वना दी। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस कुकृत्य की आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी धर्म इस बात की इजाज़त नहीं देता कि आप कत्लेआम करें।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तारिषी की मौत पर दुख जाहिर किया और तारिषी के परिवार की हर संभव सहायता करने की बात कही है। गौरतलब है कि ढाका हमले में आतंकियों ने 19 साल की तारिषी जैन की जान ले ली। तारिषी के माता-पिता ढाका में ही रहते हैं और यहीं गारमेंट का बिजनेस करते हैं। तारिषी छुट्टियों के दौरान ढाका अपने माता-पिता के पास आई थी। उसने ढाका के अमेरिकन स्कूल से पढ़ाई की थी। आतंकी हमले के दौरान वो रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थी।