अमित द्विवेदी,
उत्तर प्रदेश में नेताओं की बदज़ुबानी का सिलसिला जारी है। इसी फेहरिस्त में अब शामिल हुए हैं, बसपा से बगावत कर चुके नेता स्वामी प्रसाद मौर्या। स्वामी ने कांग्रेस की यूपी की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित के बारे में शर्मनाक टिप्पणी की है। स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में नेताओं का अभाव है, इसीलिए उन्होंने रिजेक्टेड माल को यूपी भेज दिया है।
स्वामी प्रसाद के इस बयान से कांग्रेसी काफी नाराज़ हैं और स्वामी पर मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि स्वामी को सबके सामने माफी मांगनी चाहिए। और इनपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित दिल्ली की 15 साल तक मुख्यमंत्री रही हैं और बेहद सुलझे हुए नेताओं में उनकी गिनती होती है।
मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की सोच बलिहारी है, कांग्रेस नेता नारा देंगे युवाओं का और दिल्ली की रिजेक्टेट माल लाकर उत्त्तर प्रदेश में बिठाएंगे। इससे यह बात साबित होती है कि कांग्रेस के पास नेताओं का अभाव है। आज यही कारण है, जो मोहरा दिल्ली में पिट चुका है उसी मोहरे की बिसात पर उत्त्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखने वाली कांग्रेस कहीं न कहीं अपने को अंधेरे में रख रही है।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में पत्रकारों के सवाल के जवाब के दौरान मौर्या ने यह बात कही। गौरतलब है कि इन दिनों एक खबर हवा में है कि मौर्या बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश ने मौर्या पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने के पहले ही मौर्या पर भाजपा का असर होने लगा है। हालाँकि कुछ लोग इसे भाजपा को खुश करने का प्रयास भी बता रहे हैं।