सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
रेलमंत्री सुरेश प्रभु एलईडी टीवी, वाई-फाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहुप्रतीक्षित तेजस एक्सप्रेस को आज मुंबई से हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना करेंगे। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने बताया कि भारतीय रेलवे के लिए आज ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है, जब तेजस एक्सप्रेस को मुंबई से पहली यात्रा पर रवाना किया जाएगा।
इस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, वाई-फाई, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय एवं कॉफी वेंडिंग मशीन आदि अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर ट्रेन का निरीक्षण करने वाले डीके शर्मा ने तेजस एक्सप्रेस की तुलना जमीन पर चलने वाले विमान से की, उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि इस प्रीमियम ट्रेन से यात्रा करना विमान में उड़ान भरने से ज्यादा बेहतर अनुभव होगा। यह ट्रेन कोंकण बेल्ट के सघन हरियाली वाले क्षेत्र से गुजरेगी, जिससे समुद्र के किनारे, पर्वतों और घाटियों का मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा, जिससे आप अपनी यात्रा का आनंद उठाएंगे ना कि सिर्फ गंतव्य स्थान तक पहुंचेंगे।
शर्मा ने कहा कि ट्रेन में 56 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ एक एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होगी और प्रत्येक बोगी में 78 सीट क्षमता के साथ 12 एसी चेयर कार होंगी, ट्रेन के किराये की जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपये और बगैर भोजन के 2,525 रुपये तय किया गया है और एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपेय और बगैर भोजन के 1,155 रुपये तय किया गया है।