न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
रेलमंत्री सुरेश प्रभु की रेल मंत्री पद से विदाई हो गयी है, अटकलें तो काफी वक्त से थी कि बीते दिनों एक के बाद एक चार हादसों के बाद सुरेश प्रभु की पद से छुट्टी हो जायेगी लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। प्रभु ने इस सम्बंध मे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें रुकने के लिए कहा है।
पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार आज हुआ, जिसके बाद सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर ये अहम जानकारी दी, प्रभु ने ट्वीट किया कि उन्होंने रेल मंत्रालय छोड़ दिया है। उन्होंने कि मैं रेलवे के 13 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूँ, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
मोदी मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह को कुछ ही देर हुए हैं कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर ये साफ कर दिया कि वो अब रेल मंत्री नहीं रहेंगे।
सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय के पद को नवंबर 2014 में सम्भाला था। बीते कुछ महीनों में रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे और अब उन्होंने खुद साफ कर दिया कि वो ये पद छोड़ रहे हैं। अब कयास ये लगाया जा रहा है कि रेलमंत्री का पदभार पीयूष गोयल संभाल सकते हैं, हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।