आनंद रूप द्विवेदी,
स्कूली बच्चों में नशे/ड्रग्स का सेवन बेहद चिंता का विषय है, जिस पर गंभीरता से कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश जारी किये हैं। एक अहम केस के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ये रिपोर्ट मांगी है कि भारत में स्कूली बच्चों में नशे/ड्रग्स के सेवन को लेकर क्या आंकड़े हैं। इसके लिए चार माह का समय दिया गया है, जिसमें केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वे करवाना होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के सिलेबस में ड्रग्स को लेकर अवेयरनेस सम्बन्धी पाठ जोड़े जाने के लिए भी निर्देश जारी किये हैं। केंद्र सरकार को दिए निर्देशों के अनुसार, जल्द से जल्द या छः माह के भीतर एक राष्ट्रीय एक्शन प्लान तैयार किया जाए, जिसमें स्कूली बच्चों में ड्रग्स की समस्या से निबटने का खाका तैयार किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार स्कूली बच्चों में ड्रग अब्यूज एक बेहद चिंताजनक विषय है, जिसपर तत्काल करवाई की जाए।