रेड लाइट पर किया ऐसा काम, तो मुश्किल का करना पड़ेगा सामना

नई दिल्ली. हमारे देश में बड़े शहरों में हमेशा बहुत ट्रैफिक रहती है. जिसके चलते हमे बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक सिग्नलों पर हमेशा हॉर्न का बहुत शोर सुनाई देता है. जिससे देखते हुए ट्रैफिक नियम में बड़ा बदलाव किया गया है.

 

एक सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. इसी के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी कई गुना बढ़ गई है. शुरुआती दिनों में खूब चालान कटने की खबरें आईं. कई जगहों पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को विरोध भी हुआ. लेकिन अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लेकर एक सख्ती से पेश आएगी .

मुंबई ट्रैफिक पुलिस रेड लाइट पर बेवजह हॉर्न बजाने वालों से बहुत परेशान थी. लोग सड़क पर थोड़ा-सा जाम लग जाने के बाद हॉर्न बजाना शुरू कर देते हैं. जिससे आम आदमी को परेशानी होती है. देश के कई जगहों पर लिखा भी होता है कि यह नो-हॉर्न एरिया है, और यहां बेवजह हॉर्न बजाना बैन है, फिर लोग हॉर्न बजाने से बाज नहीं आते है.

इसको लेकर मुंबई पुलिस एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिससे अगर कोई बेवजह रेड लाइट पर खड़े होकर हॉर्न बजाता है तो फिर ग्रीन सिग्नल आने में और देरी होगी. हॉर्न बजाने से रेड लाइट का वक्त बढ़ जाएगा. और आप को लंबा इंतजार करन पड़ सकता है.

पुलिस का मानना है कि लोग अब बेवजह हॉर्न नहीं बजाएंगे, क्योंकि जब वो हॉर्न बजाएंगे तो उन्हें ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा. रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल होने में कुछ सेकेंड बाकी ही रहता है और लोग जल्दी निकलने के चक्कर में हॉर्न बजाने लगते हैं.लेकिन अब ऐसा करने पर आप को और देर होगी.

अब रेड लाइट पर नहीं होगा शोर. मुंबई पुलिस ने इस मुहिम को Honk More, Wait More नाम दिया है. यानी जितना ज्यादा हॉर्न बजाओगे उतनी ही ज्यादा देर ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करना पड़ेगा. मुंबई पुलिस की यह पहल बेंगलुरु में भी लागू करने की बात हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.