कानपुर घटना : ऐसी छोटी घटनाएँ तो होती रहती हैं – सत्यदेव पचौरी

such-small-incidents-happen-then-satyadev-pachauri

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

यूपी के कानपुर जिले में रविवार को हुयी दो हिंसक घटनाओं के पीछे कानपुर प्रशासन की ये दूसरी नाकामयाबी है। यहां के निवासियों का कहना है कि इससे पहले जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में भी फेल साबित हुए थे। इसके बाद कानपुर में भी फेल साबित हुए हैं।  इस घटना पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बड़ा बयान  दिया है।

कानपुर हिंसा पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि ऐसी छोटी घटनाएँ तो होती रहती हैं, इस घटना पर पुलिस को जिम्मेदार ठहराना गलत होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मंदिर में हुआ लाठीचार्ज बिलकुल गलत हुआ है। इस घटना की जांच में जो दोषी होगा, उस पर कार्यवाई की जायेगी।

चार दिन पहले से कानपुर में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर में हुए बवाल को पुलिस जैसे तैसे रविवार को लाठीचार्ज के बाद शांत करा पाया था, लेकिन रविवार की देर शाम जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में मोहर्रम का जुलूस दूसरे रास्ते से निकालने को लेकर बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि फायरिंग, पथराव और आगजनी हो गई। इसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई वहीं कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी घायल हो गए।

वहीं कानपुर बवाल पर मंत्री सतीश महाना ने बयान देते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही से ये हिंसक घटना हुई है, मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जायेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी घटना को दुःखद बताया है और कहा कि मामले की जांच जल्द से जल्द होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.