दिल्ली में प्रदर्शनकारी को आगे बढ़ने से रोका, पुलिस ने की सख्त बैरिकेडिंग

नई दिल्ली. CAA को लेकर दिल्ली में आज मार्च निकलने के लिए बहुत से लोग शामिल हुए.ये लोग जामिया मिल्लिया इस्लामिया से संसद भवन तक मार्च करने जा रहे थे.लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. लेकिन बिना इजाजत के ये लोग मार्च निकल रहे थे. जिसको दिल्ली पुलिस ने रोक दिया और एक मजबूत बैरिकेटिंग लगाई. जिसे तोडा न जा सके और प्रदर्शनकारियो को रोका जा सके. जिसमे दिल्ली पुलिस कामयाब हुई और उस मार्च को रोक दिया.

इस मार्च में यूनिवर्सिटी में बैठे छात्रों और स्थानीय लोगों से मार्च में शामिल होने की अपील की जा रही है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से संसद भवन तक मार्च निकाला जा रहा है। इस बीच संभावित बवाल के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बैन कर दी है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी है।

जंतर मंतर पर छात्र नेता उमर खालिद ने कहा कि 11 फरवरी को दिल्ली के चुनावी नतीजों से साफ हो जाएगा कि दिल्ली शाहीन बाग के साथ है या भाजपा के साथ उन्होंने कहा कि एनपीआर का भी विरोध करने के लिए महिलाओं के आगे रहने की अपील की प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण महिला पुलिस कर्मियों को लाया गया है.

सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी फोर्स की गई है। दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन के पास तैनात किए गए हैं. सीएए के खिलाफ जंतर-मंतर के बाहर भी प्रदर्शन हो रहा है। देखिए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करते लोग।

कर्नाटक में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। यहां भी लोग इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।
विश्वविद्यालय परिसर में छात्र डफली और माइक अनाउंसमेंट के जरिए छात्रों से मार्च में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
मंडी हाउस से संसदप भवन तक छात्र मार्च निकाल रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ सीटिजन्स और नेशनल पॉप्यूलेशन रजिस्टर के खिलाफ यह मार्च निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.