‘मसूद अजहर को इतनी हमदर्दी है, तो रोहिंग्याओं को रख ले पाकिस्तान’- गिरिराज सिंह

मसूद अजहर पर भड़के गिरिराज
शिखा पाण्डेय | Navpravah.com 
भारतीय जनता पार्टी के ‘दिग्विजय’ गिरिराज सिंह ने अपने तमाम विवादित बयानों में एक और विवाद शामिल कर लिया है। इस वक़्त देश में सुलग रहे सबसे ज्वलंत मुद्दे में गिरिराज सिंह भी छलांग लगा चुके हैं। आतंकवादी मसूद अजहर द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों की पैरवी किए जाने से खफा गिरिराज सिंह का कहना है कि खुद पाकिस्तान रोहिंग्या मुसलमानों को शरण दे दे, क्योंकि  ‘जैश-ए-मोहम्मद’ का सरगना मसूद अजहर, जो वहां का सर्वेसर्वा बनने की फिराक में है, रोहिंग्याओं का बहुत मुरीद है।

कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और घुसपैठ का जिक्र करते हुए गिरिराज ने कहा कि भारत में और घुसपैठियों को सहने की क्षमता नहीं है, इसलिए रोहिंग्या मुसलमानों को जाना होगा। केंद्रीय मंत्री ने साफ़ कहा कि रोहिंग्या अवैध प्रवासी हैं, जो भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

केंद्रीय मंत्री ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मसूद अजहर को रोहिंग्या मुसलमान इतने प्रिय हैं तो बेहतर होगा कि पाकिस्तान उन्हें रख ले। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान की सरकार के समर्थन वाला उस देश का आतंकी नेता अजहर यह कह रहा है तो पाकिस्तान की सरकार को उन्हें ले जाना चाहिए।”

बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। सरकार ने कोर्ट को बताया है कि अवैध रोहिंग्या शरणार्थी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। हलफनामे में रोहिंग्या शरणार्थियों के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से कनेक्शन होने की बात करते हुए उन्हें किसी कीमत में भारत में रहने की इजाजत नहीं देने की बात कही गई है।

उधर आतंकी मसूद अजहर रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में खड़ा हुआ है। उसने इस मुद्दे पर दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि हमें जल्द ही कुछ करना चाहिए। उसने कहा, “ये म्यांमार मुस्लिमों का बलिदान ही है कि पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज एक जुट हो गया है।” मसूद अजहर के इन्हीं बयानों से भड़के गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान को मुफ्त की यह सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.