योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 6 महीने पूरे कर लिए हैं । इस बीच विपक्षी पार्टियों द्वारा खासकर सपा द्वारा सरकार के ऊपर कई बड़े आरोप लगाये गए हैं । इस बीच सरकार द्वारा भी उन आरोपो का जवाब दिया जा रहा है ।
बुधवार को बदायूं के उझानी कस्बे में ‘खेलो इंडिया’ के तहत खिलाड़ियों को सम्मानित करने पहुंचे खेल मंत्री चेतन चौहान ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की तो वहीं अखिलेश यादव पर तमाम आरोप भी लगाए ।
चेतन चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव ने आधी अधूरी परियोजनाओं का शिलान्यास करके वाहवाही लूटने की कोशिश की । अखिलेश ने प्रदेश में माफिया पैदा किए और उनको संरक्षण भी दिया ।
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने बिना बिल्डिंग और डॉक्टर के कैंसर अस्पताल का उद्घाटन कर दिया, इसी प्रकार अखिलेश यादव ने कई अधूरी योजनाओं का भी शिलान्यास कर दिया । खेल मंत्री यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार पादर्शी तरीके से काम कर रही है।
खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे. खेल प्रतिभा को निखारने के लिए संबंधित संसाधनों की जरुरत पड़ेगी उन्हें पूरा करने की हम कोशिश करेंगे । फ़िलहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि सपा की तरफ से क्या जवाब दिया जायेगा ।