एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
10, 50, 200, 500 और 2000 के नए नोट जारी करने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जल्द 100 रुपये का नोट जारी किया जाएगा, नए नोट का रंग बैगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव की झलक देखने को मिलेगी।
आकार में यह नोट मौजूदा 100 रुपये के नोट से छोटा और 10 रुपये के नोट से बड़ा होगा, पदैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार 100 रुपये के नए नोट की छपाई का काम बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुका है, खसर के मुताबिक, मैसूर में जो शुरुआती नमूने छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था, देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते नमूने से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है।
खबरों में दावा किया जा रहा है कि 100 रुपये का नया नोट अगस्त के आखिर तक बाजार में आ सकता है, नोट की खासियत यह है कि यह होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है, नए नोट के बारे में देवास प्रेस नोट प्रबंधन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 और 500 रुपये का नया नोट जारी किया था, आरबीआई की तरफ से 10, 50, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट पहले ही जारी किए जा चुके हैं, अब 100 रुपये का नया नोट भी जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है।