शिखा पाण्डेय,
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज रक्षाबंधन के पावन मौके पर भारतीय सेना के जवानों को सियाचिन में राखी बांधी। स्मृति जवानों को राखी बांधने के लिए सियाचिन के बेस कैंप गईं और पूरे देश की ओर से उन जवान भाइयों का आभार व्यक्त किया जिनकी बदौलत हम देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं।
ईरानी ने सैनिकों को मिठाइयां बांटते हुए कहा,” पूरा देश आप बहादुर जवानों का आभारी है क्योंकि आप सभी अपने घर-परिवार से दूर ऐसी जगह पर तैनात होकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।” स्मृति ने कहा,” अपने सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उनकी कलाई पर रखी बांधकर उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थना करने पर मुझे गर्व है।”
आपको बता दें कि सियाचिन दुनिया में सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है। सियाचिन में न्यूनतम तापमान 50 डिग्री माइनस में चला जाता है। भारत व पाकिस्तान, दोनों ही 1984 से यहां सेना की तैनाती को बरकरार रखे हुए हैं।
इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न तरीकों से रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। एक ओर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को स्कूली बच्चियों ने राखी बांधी तो दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी के नए दफ्तर की नींव रखने आए पीएम नरेंद्र मोदी को स्कूली छात्राओं ने राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया।
देहरादूनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने राखी बांधी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को लखनऊ में बच्चियों ने राखी बांधी। सरकारी आवास पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को छोटी बच्चियों ने राखी बांधी।