शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
भारत के लिए टेनिस जगत से एक के बाद एक कई बुरी खबरें आयी हैं। भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा को ‘सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट’ में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष और महिला युगल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा है।
सातवीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिज को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड के लुकास कुबोत और मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में शिकस्त दे दी। एक घंटे 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोपन्ना और डोडिज को 1-6, 7-6, 7-10 से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सानिया मिर्जा और चीन की शुआइ पेंग की जोड़ी ताइवान की ह्सी सू-वेई और रोमानिया की मोनिका निसुलेस्कु से हार गई।
एक घंटे 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया और पेंग सीधे सेटों में 4-6, 6-7 से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। भारत और चीन की इस जोड़ी ने पहले सेट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें ये मुकाबला गंवाना पड़ा। इसके बाद दूसरे सेट में इन दोनों ने गेम को टाई ब्रेकर तक खींचा लेकिन विरोधी टीम उन पर भारी पड़ी और इस मैच में उन्हें हार मिली।
उल्लेखनीय है कि भारत के लिएंडर पेस और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव की जोड़ी सिनसिनाटी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो चुकी है। इस प्रतियोगिता में मेन्स सिंगल्स में भारतीय चुनौती पेश कर रहे रामकुमार रामानाथन भी दूसरे राउंड में अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए।