सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के 23 जिले बाढ़ की चपेट मे हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा लगातार कर रहे हैं, इसी क्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी आज गोण्डा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पाल्हेपुर का दौरा किया।
प्रदेश भर में बाढ़ की त्रासदी भयावह स्थिति में है, ऐसे में इस भयंकर बाढ़ में न सिर्फ बेजुबान पशु बल्कि काफी लोग डूब कर मर चुके हैं, जिसके चलते मृतक जानवरो के शव के सड़ने से पेयजल संक्रमित तथा वातावरण प्रदूषित होने का खतरा भी काफी बढ़ गया है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इन समस्याओं से बचने के लिए पहले से ही दवाओं की व्यवस्था कर रखी है।
बाढ़ प्रभावित इन जनपदों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इन क्षत्रों में राहत सामग्री के साथ क्लोरीन टेबलेट का भी वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को क्लोरीन टेबलेट के इस्तेमाल का तरीका भी सिखाया, कल स्वास्थ्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावित कई जनपदों के विधायकों से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी भी समय ज़रुरत पड़ने पर सहायता का आश्वासन भी दिया था।
मण्डलस्तर पर स्वास्थ्य विभाग के लेविल-4 के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो कि अपने जनपदों से सम्बन्धित संक्रामक रोगो की सूचना प्राप्त कर मुख्यालय को सूचित करेगें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में प्रति वर्ष राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर बाढ़ चैकिया स्थापित की गयी हैं, जोकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सम्पर्क में रहती है, 21 अगस्त से अब तक 23 बाढ़ प्रभावित जनपदों में उपचारित रोगियों को जीवन रक्षक औषधियां वितरित की गयी है।