जन्म लेने के कुछ ही देर बाद एक नवजात बच्चे का बन गया आधार कार्ड

5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी होगा आधार कार्ड

एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com

कभी कभी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिसे देखकर विश्वास नही होता । इसी तरह कभी कभी कुछ ऐसे कार्य देखने को मिलते हैं जिसमे हुई मानवीय त्रुटि काफी बड़ा रूप ले लेती है । ऐसी ही एक मामला महाराष्ट्र राज्य से सामने आया है । 

महाराष्ट्र में एक नवजात बच्ची के जन्म के 6 मिनट बाद ही उसकाआधार कार्ड बनाकर सामाजिक जागरूकता की अनोखी मामला सामने आया है। बच्ची का जन्म 24 सितम्बर को हुआ है।

जागरूकता का उदाहरण देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के उस्मानाबादजिले का है। सिर्फ 6 मिनट में आधार पंजीकरण का हिस्सा बनने वालीबच्ची का नाम भावना संतोष जाधव रखा गया है।

भावना के जन्म के कुछ ही मिनट बाद उसके माता–पिता ने उसकाआधार पंजीकरण कराया। जिलाधिकारी राधाकृष्ण गामे ने बताया किबच्ची का जन्म 12:03 मिनट पर हुआ था और 12:09 मिनट पर बच्चीका ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड पंजीकृत करवा लियागया।

अस्पताल के चिकित्सक एकनाथ माले ने कहा कि बच्ची पूरी तरह सेस्वस्थ है। उन्होंने आगे कहा, उस्मानाबाद के जिला महिलाचिकित्सालय में पिछले एक साल में करीब 1300 बच्चों के आधारकार्ड बनवाए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर नवजात बच्ची के जन्म केमहज 6 मिनट बाद उसका आधार कार्ड पंजीकरण हर ओर चर्चा काविषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.