ब्यूरो,
अक्सर दूसरों पर उंगली उठाने वाली और फब्तियां कसने वाली शिवसेना पार्टी अब खुद निशाने पर है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने शिवसेना का नया नामकरण ‘व्याकुल सेना’ के तौर पर किया है। आरएसएस के मराठी मुखपत्र ‘तरुण भारत’ के आज के संपादकीय पन्ने पर ‘व्याकुल सेना का खोता संयम’ नाम से शिवसेना पर व्यंग करता हुआ लेख लिखा गया है।
आरएसएस ने शिवसेना को इस लेख में ‘हफ्ता वसूलने वाली पार्टी’ भी कहा है। दो दिन पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को निजाम से भी बदतर कहा था। आशंका है कि इसी को लेकर शिवसेना पर हमला बोला गया है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना लगातार कई मुद्दों पर सरकार पर हमला कर चुकी है। अब बारी हमला झेलने की है। आरएसएस के इन संगीन आरोपों का शिवसेना पर क्या और कितना असर होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।