शिखा पाण्डेय,
घुसपैठियों की साज़िश नाकाम करने वाले बीएसएफ के जाबाज़ गुरनाम सिंह शनिवार देर रात शहीद हो गए। 21 अक्टूबर को पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ हुई मुठभेड़ में उनके सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद तत्काल उन्हें जम्मू के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जम्मू के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में हालत ज़्यादा खराब होने के बाद निर्णय किया गया कि रविवार को उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जाएगा, जहाँ उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट दिया जा सके। लेकिन शनिवार देर रात ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, पोस्टमार्टम के बाद बीएसएफ के हेडक्वार्टर फ़्लोरा में उन्हें सलामी दी जाएगी, जिसके बाद 2 बजे उनके गाँव आरएस पुरा में ग्राम अरठाना में अंतिम संकर किया जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान गुरनाम को स्नाइपर की गोली सिर में लगी, जिसकी वजह से हालत काफी गंभीर थी। देश के इस वीर जवान को खोने के बाद पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त है।