राजेश सोनी । Navpravah.com
मुंबई: पद्मावती फिल्म का विवाद सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है। पहले ही इस फिल्म की रिलीज़ डेट को विवादों के कारण आगे बढ़ाया चुका है। इस विवाद में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी भी कूद पड़ी हैं। आजमी ने इस फिल्म पर चल रहे विवाद में एक बड़ा बयान दिया है।
शबाना आजमी ने कहा चुनावों में फायदे के लिए सत्ता में बैठे लोग इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा रहे हैं और इस फिल्म को मंजूरी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा, पूरे फिल्म जगत को पद्मावती फिल्म के समर्थन में एक होकर खड़ा होना चाहिए। आजमी ने आरोप लगाया कि, सीबीएफसी भी सत्ता के दवाब में काम कर रही है।
शबाना आजमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सत्ता में बैठी सरकार के सरंक्षण में सबकी दुकान चल रही है। आजमी ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि पद्मावती की अर्जी को सीबीएफसी ने अधूरा वापस लोटा दिया! वाकई ऐसा है क्या? यह केवल चुनावी फायदे के लिए यह किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस फिल्म का देश भर में विरोध हो रहा है, खासकर राजपूत समाज इस फिल्म से खासा नाराज है। उनका कहना है, इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई और निजी व्यावसायिक हितों के लिए लोगों की भावनाओं को आहत किया जा रहा हैं।