कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ। राहुल की किसान यात्रा मिर्जापुर से शुरू हुई। वहां उन्होंने दो खाट सभाएं की। उन्होंने किसानों से मुलाकात कर कर्ज माफी और बिजली समेत कई मुददों पर चर्चा की। साथ ही राहुल ने समाजवादी पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह पर चुटकी लेते हुए कहा कि सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर हो चुकी थी,कल अखिलेश यादव ने साइकिल का एक पहिया भी निकालकर फेंक दिया।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कल पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने और अपने भाई एवं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने अपने चाचा शिवपाल से लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं सहकारी विभाग छीन लिये। इसके अतिरिक्त भी तमाम आपसी विवादों को लेकर सपा लंबे अरसे से चर्चा में रही है, जिसके कारण राहुल ने सपा पर यह व्यंग बाण चलाया।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 15 सितंबर को बुंदेलखंड जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव साकेत बिहारी मिश्र ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी 15 सितंबर को इलाहाबाद से चलकर चित्रकूट जिले की सीमा में दाखिल होंगे और यहीं रात्रि विश्रााम भी करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल 16 सितंबर को बांदा व 17 सितंबर को महोबा में रहेंगे, जहां कई जगह खाट सभा करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष 21 सितंबर को हमीरपुर से कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
बता दें कि इलाहाबाद से गांधी परिवार का बड़ा पुराना रिश्ता रहा है यहीं पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था। यहां राहुल गांधी को युगपुरुष बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें राहुल गांधी को अर्जुन अवतार में दिखाया गया है।