सपा कांग्रेस डूबीं, भाजपा सीएम उम्मीदवार देने की स्थिति में नहीं- मायावती

अनुज हनुमत
यूपी विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने वोटर्स पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखना चाहती हैं। चुनाव से पहले सूबे में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। एक तरफ तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ‘विकास से विजय की ओर’ रथ यात्रा पर निकल चुके हैं। वहीं, मुख्य विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी आज मुख्यमंत्री अखिलेश पर जमकर हमला बोला । मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो अगले चुनाव में सीएम उम्मीदवार देने की स्थिति में नहीं है।

मायावती के मुताबिक समाजवादी पार्टी इतिहास बन चुकी है। उन्होंने पिछले दिनों सपा में हुए पारिवारिक शीत युद्ध के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि  शिवपाल यादव किसी हाल में अपने भतीजे अखिलेश यादव को पार्टी पर काबिज होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए अपराधियों को पार्टी में शामिल करवाया।

मायावती ने किसी तरह के गठबंधन से इनकार करते हुए एसपी और कांग्रेस को खत्म हो चुकी पार्टी बता दिया। बसपा सुप्रीमों मायावती ने आगे कहा कि यूपी के मुसलमान सब कुछ देख रहे हैं, वो इस बार बीएसपी का साथ देंगे। एसपी का भंडाफोड़ हो चुका है। मायावती ने ये भी दावा किया कि 2012 में उनकी पार्टी को सत्ता तक नहीं पहुंचाने वाली सूबे की जनता को अपने फैसले पर अफसोस है। पिछले दिनों लखनऊ में विशाल रैली करके मायावती अपना दम विरोधियों को दिखा चुकी हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.