समाजवादी पार्टी के ‘बोलबचन’ मंत्री आजम खान ने आरएसएस को चुनौती देते हुए कहा है कि संघ यदि मुझे प्रधानमंत्री बना दे, तो मैं उसके अखंड भारत के सपने को पूरा कर दूंगा।
कल मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद, मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने अपने अंबेडकर वाले बयान पर भी सफाई दी, जिसमें उनपर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगा था। उन्होंने कहा,” मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है। मैंने बाबा साहब के बारे में कुछ नहीं कहा था।”
आपको बता दें कि आजम खान द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए अपमानजनक बयान के विरोध में मथुरा में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया था। मायावती ने भी आजम खान के इस बयान की कड़ी आलोचना की थी और उनसे माफ़ी माँगने को कहा था।
आजम खान ने ऐसा कारनामा पहली बार नहीं किया है। वे अकसर अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने ई-रिक्शा वितरण के दौरान प्रधानमंत्री को मेंढक और स्वामी प्रसाद मौर्य को मोरनी कह दिया था।