एंटरटेनमेंट डेस्क,
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहलाने वाले सुपर स्टार सलमान खान शादी कर चुके हैं, ऐसा कहना है एक रोमानियन अखबार का। अखबार ने दावा किया है कि सलमान खान ने बेहद गुपचुप तरीके से गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से शादी कर ली है।
इस रोमानियन टेब्लायड के अनुसार रोमानिया में लूलिया को ‘डोएमना खान’ कहकर बुलाया जाता है। डोएमना खान’ का मतलब है ‘रॉयल मिसेज खान’। वैसे भी काफी दिनों से दोनों के करीब होने की खबरें मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई हैं।
गौरतलब है कि बीते समय में कई कार्यक्रमों में सलमान से शादी को लेकर कई सवाल पूछे गये लेकिन उन्होंने हंसी में टाल दिया था। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं जबकि उनके पिता सलीम खान ने अपने बयान में बीते दिनों कहा था कि खुदा भी नहीं जानता कि सलमान कब शादी करनेवाले हैं।