सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मेरठ में विवादित बयान देकर कानूनी फंदे में फंसे बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अब भी अपने बयान को सही ठहरा रहे है। मेरठ के एक धार्मिक प्रोग्राम में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा की गई टिपणी के बाद चुनाव आयोग ने साक्षी महराज और आयोजकों पर हुए मुकदमे के बाद आज संत समाज खुलकर सामने आ गया है। उन्होंने साक्षी महाराज पर हुए मुकदमे को गलत बताते हुए मुकदमा हटाने की मांग की है।
इस मामले की जांच के बाद एडीएम की शिकायत पर मेरठ के सदर थाने में सांसद साक्षी महाराज पर केस दर्ज किया गया, जिसके बाद आयोजक संतों ने आज बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चेतावनी दी है कि अगर मुकदमा नहीं हटाया तो संत आंदोलन करेंगे।
साक्षी महाराज और आयोजक के विरुद्ध आईपीसी 295 , 298 ,188 एंव 171 धाराओं में सदर थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया है, संत समाज ने सीधे तौर पर प्रशासन, और चुनाव आयोग से मुकदमा हटाने की मांग करते हुए कहा है ब्यान गलत नहीं है।