अमित द्विवेदी,
अभिनेता अक्षय कुमार की शुक्रवार को रिलीज फिल्म ‘रूस्तम’ को रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘मोहंजो दारो’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है। आंकड़े के मुताबिक पहले दिन अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म रुस्तम ने 14 करोड़ रूपए का व्यवसाय किया, जबकि ऋतिक रोशन की फिल्म मोहंजो दारो सिर्फ 8 करोड़ ही कमा सकी।
दर्शकों और समीक्षकों द्वारा रुस्तम की मिली जुली रिपोर्ट मिल रही है, जबकि मोहंजो दारो से समीक्षक और दर्शक काफी निराश नज़र आए। हालाँकि सबको इन दोनों फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन आशुतोष द्वारा निर्देशित फिल्म मोहंजो दारो ने कमज़ोर प्रदर्शन किया है।
पहले दिन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मोहनजो दारो’ दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पा रही है, जबकि ‘रूस्तम’ को लेकर लोगों में उत्सुकता है।’ कुछ फ़िल्मी विश्लेषकों की मानें तो मोहंजो को शनिवार और रविवार को रुस्तम से नुक्सान हो सकता है। क्योंकि रुस्तम की माउथ पब्लिसिटी काफी अच्छी हो रही है।
रुस्तम को आगे जाने की एक वजह ये भी माना जा रहा है क्योंकि इस फिल्म में राष्ट्र भाव भी दिखाया गया है। समीक्षकों का मानना है कि स्वतंत्रता दिवस के नज़दीक होने की वजह से रुस्तम को इसका फायदा मिल सकता है।