एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravh.com
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को श्रीनगर पहुंच गये हैं, वह इस दौरान राज्यपाल एन.एन.वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे।
इस दौरे पर राजनाथ के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीब गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं, गृहमंत्री दो दिन घाटी में जबकि दो दिन जम्मू क्षेत्र में बिताएंगे। राजनाथ सिंह राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए सबसे पहले महबूबा मुफ्ती से मिलेंगे।
राजनाथ अनंतनाग में जिला पुलिस लाइन पर राज्य के पुलिसकर्मियों और खानबल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को भी संबोधित करेंगे, सूत्रों के मुताबिक, वह राज्य के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे।
सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक धड़ों के प्रतिनिधि भी श्रीनगर और जम्मू में राजनाथ से मुलाकात करेंगे। राजनाथ सिंह का कहना है कि वह सभी से बात करने के लिए तैयार हैं। राज्यपाल वोहरा राज भवन में राजनाथ के लिए भोज की मेजबानी करेंगे।
राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू रवाना होने से पहले राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से भी बातचीत करेंगे। जम्मू दौरे के दौरान सीमा सुरक्षाबलों के जवानों को भी संबोधित करेंगे।