गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया, “दक्षेस सम्मेलन एक बहुपक्षीय बैठक है। गृहमंत्री कोई अलग संदेश अथवा पाकिस्तान के गृह मंत्री के साथ अलग से कोई बैठक नहीं करने वाले हैं।” रिजिजू ने गृहमंत्री की यात्रा को लेकर जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद द्वारा दी गई धमकी के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बातें कहीं।
गौरतलब है कि सईद ने धमकी दी थी कि अगर सिंह दक्षेस मंत्रीस्तरीय बैठक में शिरकत करने इस्लामाबाद आएंगे तो उनका संगठन देशभर में इसका विरोध करेगा। सईद ने एक बयान में कहा, “मैं पाकिस्तान सरकार से कहना चाहता हूं कि बेगुनाह कश्मीरियों की मौत के लिए जिम्मेदार राजनाथ का स्वागत करके वह कश्मीरियों के जख्मों का अपमान करेंगे।”
इसके अतिरिक्त हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन ने एक रैली में सिंह को रोके जाने की धमकी दी थी। रैली में सैय्यद सलाहुद्दीन ने राजनाथ पर कश्मीर में सेना तैनात करके मासूमों का खून बहाए जाने का आरोप लगाया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक मेज़बान देश ने गृहमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है। सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान सरकार को राजनाथ का स्वागत किए जाने के खिलाफ आगाह किया। इस मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है।