सौम्या केसरवानी।Navpraah.com
उत्तर प्रदेश में ट्रेन का सफ़र अब सुरक्षित नही रह गया है, आये दिन हो रहे रेल हादसों के चलते से जहां यात्रियों की जान हथेली पर रहती है वहीँ उन्हें चेन स्नेचिंग , मारपीट ,चोरी , लूटपाट और डकैती घटनाओं से भी जूझना पड़ता है।
ताज़ा मामला मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास का है बरेली से दिल्ली जा रही फ़ैजाबाद एक्सप्रेस में बेखौफ बदमाशों ने जमकर अपना कहर बरपाया,
इस अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में घुस कर ना केवल दो लोगो के साथ मारपीट की, बल्कि लूट की घटना को भी अंजाम दिया है।
पीड़ितों ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने चाक़ू घोंपकर लूट की है, जिसके बाद वो फरार हो गये।
पीड़ितों ने बताया कि इस घटना को रादाबाद रेलवे स्टेशन अंजाम दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अगले स्टॉप हापुड़ जीआऱपी चौकी पर सूचना दी।
पीड़ित अजय ने बताया कि बदमाश उनसे कीमती कागजात,आधार कार्ड,एटीएम लूट कर फरार हो गए, इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सुचना दी तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान हापुड़ की जीआरपी पुलिस ने घायलों का इलाज कराया और उनसे जानकारी ली।










