अमित द्विवेदी,
सोमवार को कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमार होने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले पाईं। अब इस बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। बैठक में वर्तमान में राजनीतिक उठापटक को लेकर चर्चा हो रही है।
शीतकालीन सत्र शुरू होने के ठीक पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि सरकार ने पूरी तरह से खौफ का माहौल पैदा कर रखा है। कोई भी सरकार की गलत नीतियों और मनमानी को दुनिया के सामने रखना चाहे, तो उसे दबा दिया जा रहा है। राहुल ने कहा कि देश इस समय बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा है।
कांग्रेस कार्यकारिणी समिति में राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र इस समय अंधकार के दौर से गुज़र रहा है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अपनी बातों में उलझ गई है। मीडिया और विरोध को दबाने की भरसक कोशिश की जा रही है। वन रैंक वन पेंशन की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों को बरगला रही है। राहुल ने इस मुद्दे को शीत सत्र में उठाने की बात कही।
कार्यकारिणी समिति की इस बैठक में मनमोहन सिंह, ए.के. एंटनी, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, मलिका अर्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और गुलाम नबी आजाद समेत लगभग 21 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।