दिसंबर में 3500 से भी ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगा फ़िल्म ‘रईस’ का ट्रेलर

शिखा पाण्डेय,

अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर इस साल दिसंबर में रिलीज किया जाएगा। शाहरुख़ ने एक इंटरव्यू में स्वयं इस बात की जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म के ट्रेलर को देश भर की 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं ट्रेलर के साथ ही बॉलीवुड स्टार शाहरुख अपने फैन्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी करेंगे। यह प्रक्रिया देश भर के 9 शहरों में की जाएगी।

हालांकि शाहरुख और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के साथ ही ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज किए जाने की बातें कही जा रही थीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शाहरुख ने इस विषय में कहा, “हम पूरे भारत की जनता से एक साथ जुड़ना चाहते थे, बजाए किसी एक शहर को टारगेट करने के। हम देश भर के हजारों लोगों से बात करने के लिए बहुत उत्सुक हैं, अलग-अलग छोटे-बड़े शहरों से एक साथ लाइव चैट के माध्यम से सिनेमाघरों में।”

फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी लेकिन उससे पहले ही फिल्म के ट्रेलर को इतने व्यापक ढंग से रिलीज किया जाना फैन्स के साथ इन्क्लूड होने का एक बहुत अच्छा तरीका है। शाहरुख, रितेश शिदवानी और फरहान अख्तर ने मिल कर जिन 9 शहरों का चुनाव किया है,उन शहरों के नाम हैं दिल्ली, इंदौर, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई और मोगा (पंजाब)। फिल्म का टीजर दर्शकों को बहुत पसंद आया था और फैन्स तभी से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।

कहानी की तह में जाकर उलझ गए थे शाहरुख़-
गुजरात के दरियापुर में अवैध शराब का धंधा करने वाले कारोबारी अब्दुल लतीफ (दाऊद का करीबी) की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म दिखाएगी कि छोटे-बड़े गैरकानूनी काम करने वाला अब्दुल किस तरह अंडरवर्ल्ड का डॉन बन गया। फिल्म के किरदार को अच्छी तरह से समझने के लिए शाहरुख ने लतीफ के बेटे मुश्ताक अहमद से मुलाकात की जिसे राजनीतिक रंग देने की भरसक कोशिश की गई। इसके बाद शाहरुख ने लतीफ के परिवार से दूरी बनाए रखना शुरू कर दिया। इस बात से मुश्ताक नाराज हो गया और उसने फिल्म बनाने के लिए शाहरुख से कथित तौर पर 10 करोड़ रुपए की मांग कर डाली थी। हालांकि अब यह मामला सुलझता नजर आ रहा है।
नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म ‘रईस’ का प्रोडक्शन ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ और ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.