पीटी ऊषा पर भी बननी चाहिए फिल्म -सोनम कपूर

एंटरटेनमेंट डेस्क,

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि भारतीय एथलीट पी.टी ऊषा पर फिल्म बननी चाहिए। सोनम ने यह भी खुलासा किया है कि स्पोर्ट्स में उनकी बहुत दिलचस्पी है और वह बास्केटबॉल, हैंडबॉल खेलती हैं और अच्छी धावक भी हैं।

आईएमसी के लेडिज विंग की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में सोनम ने कहा, “हाल ही में मैंने एक बायोपिक की है। महिला एथलीटों के अच्छे खेल प्रदर्शन पर भी फिल्में जरूर बननी चाहिए और मुझे लगता है कि सबसे पहले पी.टी ऊषा पर फिल्म बननी चाहिए।”

संगीतकार व गायक आर.डी. बर्मन की बायोपिक बनाये जाने के विषय में सोनम का मानना है कि कोई भी व्यक्ति, जो समाज पर प्रभाव डालता है और संगीत के लिए मानक तय करता है, उस पर बायोपिक बन सकती है।

महिला सशक्तिकरण के विषय में पूछे जाने पर सोनम ने कहा कि सरकार को महिलाओं की शिक्षा पर अधिक धन खर्च करना चाहिए और अधिक सहयोगात्मक रुख अपनाना चाहिए।

आपको बता दें कि शशांक घोष की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जिसका निर्माण संयुक्त रूप से रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा किया जा रहा है। इसमें स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.