प्रकाश आंबेडकर ने ओवैसी की पार्टी से नाता तोड़ा, बताई कांग्रेस से गठबंधन न हो पाने की वजह

Mumbai. वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को खुलासा किया कि आखिर क्यों उनकी पार्टी का कांग्रेस संग गठबंधन नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से कांग्रेस को 144 सीटें ऑफर की गई थी लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसलिए उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला नहीं किया है।

प्रकाश आंबेडकर ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की खासियत है वे हिन्दुस्तानियों से बात नहीं करते जबकि दुनिया से बात करते हैं। बैंक डूब रहे हैं, कारखाने बंद हो रहे हैं, अर्थव्यवस्था खराब हो रहे है, लेकिन इन्हे राम मंदिर और 370 दिख रहा है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान मिलकर मैदान में उतरने प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ‘वंचित बहुजन अगाड़ी’ और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ के बीच गठबंधन टूट गया है।

इसपर प्रकाश आंबेडकर ने एआईएमआईएम को गठबंधन तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जबकि एआईएमआईएम के महाराष्ट्र अध्यक्ष और आघाडी के समर्थन से औरंगाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने वाले इम्तियाज जलील ने कहा है कि गठबंधन आंबेडकर के व्यवहार के वजह से टूटा। इसके लिए पूर्णतः आंबेडकर ही जिम्मेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.