प्रधानमंत्री मोदी ने की इस्तानबुल हमले की निंदा, कहा- अमानवीय और भयावह

अमित द्विवेदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तांबुल में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अमानवीय और भयावह करार दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट के ज़रिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस्तानबुल में हुआ आत्मघाती भयावह है। इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और कामना किया कि घायलों को जल्दी राहत मिले।

Attack in Istanbul is inhuman & horrific. I condemn it strongly. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly.

— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2016

आतंकवादियों ने इस्तानबुल के अतातुर्क अयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को निशाना बनाया। पहले आत्मघातियों ने बन्दूक से गोलियां चलाई, उसके बाद खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में लगभग 50 लोगों के मारे जाने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है।

कोई भारतीय हताहत नहीं -विदेश मंत्रालय

अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हुए आतंकी हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास इस्तांबुल गवर्नरेट के संपर्क में है और मदद चाहने वाले भारतीयों के लिए आपातकालीन नंबर दिए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि किसी भारतीय के हताहत होने के बारे में अब तक कोई खबर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.