पीएम मोदी ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत आज की, जिसके बाद दिल्ली केे पहाड़गंज स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, इस दौरान उनके काफिले के लिए कोई सेक्योरिटी रूट तय नहीं किया गया था, स्कूल पहुंचकर पीएम मोदी ने वहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया।
पीएम मोदी ने आज से देश में स्वच्छता अभियान पार्ट-2 की शुरुआत कर दी है, उन्होंने आज सुबह से 9:30 बजे ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का शुभारंभ किया, इस दौरान देश को संबोधित करते हुए उन्होंने देश में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए तमाम सरकारी प्रयासों को बताया।
उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छता एक आदत है, इसे सभी को अपने स्वभाव में शामिल करना चाहिए, साथ ही लोगों से उन्होंने अपील की कि, सभी को मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा, चार वर्ष पहले शुरू हुआ स्वच्छता आंदोलन अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ पहुंचा है, हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि राष्ट्र का हर तबका, हर संप्रदाय, हर उम्र के मेरे साथी, इस महाअभियान से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि, सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है, टॉयलेट की सुविधा देना, कूड़ेदान की सुविधा देना, कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करना, ये सभी सिर्फ माध्यम हैं, स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्य के अनुभव में शामिल करना पड़ता है।