सौम्या केसरवानी,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के देहरादून में परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यह संबोधन भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत किया। इसके साथ ही अपने दौरे के तहत पीएम मोदी ने उत्तराखंड को चार धाम हाईवे की सौगात भी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोग बड़ी संख्या में यहाँ मौजूद हैं। रैली में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखकर प्रसन्नता हो रही है। पीएम मोदी कहा कि चार धाम हाईवे का शिलान्यास उन लोगों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने उत्तराखंड त्रासदी के दौरान अपनी जान गंवाई थी”। मैं साफ़ देख सकता हूँ कि उत्तराखंड अब विकास के लिए और अधिक इन्तजार नहीं कर पायेगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे देश में ऐसी सरकारें आयीं कि 125 करोड़ के इस देश में आवश्यक सुविधाएँ नहीं दे पाई। उन्होंने आगे चेतावनी के तौर पर कहा कि ये राजनेता समझ लें, वो ज़माना चला गया, जनता है सब कुछ जानती है।