न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
तीन चरण में सरकार ने धीरे-धीरे सब सामान्य करने की योजना तैयार की है। ताकि संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। आइए जानते हैं चरणबद्ध तरीक़े से सरकार स्थिति को कैसे बहाल करेगी।
फ़ेज़ 1-
8 जून के बाद क्या-क्या खुलेगा?
धार्मिक स्थल, पूजा-पाठ की जगहें। होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सर्विसेस, शॉपिंग मॉल्स।
स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करेगा, ताकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे ताकि यहां कोरोना न फैल सके।
फेज़ 2-
स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टिट्यूट राज्य सरकारों से सलाह लेने के बाद ही खुल सकेंगे।
राज्य सरकारें बच्चों के माता-पिता और संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ बातचीत कर इस पर फैसला कर सकती हैं। फीडबैक मिलने के बाद इन संस्थानों को खोलने पर जुलाई में फैसला लिया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करेगा।
फेज़ 3-