शिखा पाण्डेय ,
“घर की मुर्गी दाल बराबर”, यह कहावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ मर भारत देश पर बिलकुल चरितार्थ होती नज़र आती है। इधर अपने देश में तमाम लोगों को मोदी फूटी आँख नहीं भा रहे, और उधर विश्व भर में मोदी के नाम का डंका बज रहा है। जी हां! लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी ने विश्व के सभी बड़े बड़े नेताओं को पछाड़ दिया है और ‘टाइम्स’ के लिए ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।
दरअसल प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम्स’ ने साल 2016 के लिए अपने ‘पर्सन आफ द ईयर’ सर्वे की शुरुआत की है। गुरुवार तक ‘टाइम्स पर्सन आफ द इयर’ के लिए की गई। वोटिंग के आधार पर पीएम मोदी विश्व के सभी बाकी नेताओं में आगे चल रहे हैं। गौरतलब है कि लगातार चौथे साल नरेंद्र मोदी टाइम मैगजीन के ‘पर्सन आफ द ईयर’ की दौड़ में बने हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 11 फीसदी मतों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं, जबकि विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे 9 फीसदी मतों के दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस सर्वे में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम भी शामिल हैं।