आतंकी देश घोषित हो पाकिस्तान, अमेरिकी संसद में विधेयक हुआ पेश

पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला

अनुज हनुमत,

उरी में हुए सैन्य शिविर पर आतंकी हमले को लेकर पहले रूस का साथ और अब अमेरिका के राजनीतिक दलों के दो प्रभावशाली सांसदों का साथ मिला है। आपको बता दें कि दोनों सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है।

कांग्रेस के सदस्य एवं आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान की धोखाधडी के लिए उसे धन देना बंद कर दें और उसे वह घोषित करें जो वह है , आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश।’ इस बिल को रिपब्लिकन पार्टी के पो और डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य डाना रोहराबाचर ने पेश किया है। ख़ास बात यह है कि रोहराबाचर आतंकवाद पर कांग्रेस की प्रभावशाली समिति के रैंकिंग सदस्य हैं।

उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने कहा, ‘‘पाकिस्तान विश्वास न करने योग्य सहयोगी ही नहीं है, बल्कि उसने अमेरिका के शत्रुओं की वर्षों से मदद भी की है और उन्हें बढावा भी दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘ओसामा बिन लादेन को शरण देने से लेकर हक्कानी नेटवर्क के साथ उसके निकट संबंध तक, इस बात से पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जंग में किस ओर है और वह अमेरिका की ओर नहीं है।’

पो ने आगे कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस विधेयक के पारित होने के 90 दिनों में एक रिपोर्ट जारी करने बताना होगा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को समर्थन मुहैया कराया है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके 30 दिनों बाद विदेश मंत्री को एक और रिपोर्ट जारी करनी होगी, जिसमें उन्हें या तो पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश कहना होगा या फिर इस बात का स्पष्टीकरण देना होगा कि कानूनी रुप से पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश क्यों घोषित नहीं किया जा सकता।’

पाकिस्तान 30 सालों से आतंक को कर रहा प्रायोजित-

इस बीच कांग्रेस के एक अन्य सदस्य पीट ओल्सन ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर में भारतीय सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 18 भारतीय जवानों की जान चली गई। भारत शांति में मजबूत साझेदार एवं सहयोगी है।’ ओल्सन ने कहा, ‘‘मैं इस घृणित कृत्य को अंजाम देेने वालों को खोजने के हर प्रयास का समर्थन करता हूं, ताकि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके। मैं पीडितों के परिजन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’ ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) -यूएसए’ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान लगभग 30 वर्षों से अपनी रणनीतिक नीति के रुप में आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है, ताकि वह सीमा पार से अपने नापाक इरादों को अंजाम दे सके।

अमेरिकी सांसदों के इस बयान के बाद पाकिस्तान एक बार फिर बुरी तरफ से बैकफुट पर आ गया है। अमेरिकी सांसद यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का उद्गम स्थल एवं केंद्र बन गया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘ओएफबीजेपी-यूएसए का मानना है कि उरी में पाकिस्तानियों ने भारतीय सेना पर जो हमला किया है, उसे घुसपैठियों द्वारा अंजाम दी गई आतंकवाद की एक अन्य घटना करार नहीं दिया जाना चाहिए, बल्कि इसके पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ युद्ध के कृत्य के रुप में देखा जाना चाहिए और भारत को पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.