राजेश सोनी | Navpravah.com
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी को उनसे जेल में मिलने की अनुमति दे दी है। कुलभूषण जाधव से उनके माँ और पत्नी 25 दिसंबर को मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण जाधव भारत की प्रमुख एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के लिए जासूसी करते थे।
बता दें कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में जासूसी के कथित आरोप में बंद हैं। कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर रह चुके हैं। अब पाकिस्तान ने जाधव की माँ और पत्नी को 25 दिसंबर को मुलाकात करने की इजाजत दे दी है।
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान जाधव की माँ और पत्नी के साथ, भारतीय उच्चायोग का एक कर्मचारी भी मौजूद रहेगा।
पाकिस्तान, भारत से अंतराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस हार चुका है। पाकिस्तान इस केस के दौरान कुलभूषण जाधव के खिलाफ अन्तराष्ट्रीय कोर्ट में जाधव के जासूस होने का साबुत नहीं पेश कर पाया था, जिसके कारण इस केस में पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय कोर्ट में हार का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को जासूसी के कथित आरोप में कैद कर रखा है। पाकिस्तान ने जाधव के ऊपर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।