एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज के लिए मेकर्स चिंता का चिंता विषय बनी हुई है।वैसे बात तो सही है कि भंसाली की ये पद्मावती रिलीज होने से पहले काफी खतरों में घिरी हुई है। ऐसे में इसके शांतिपूर्वक रिलीज होने की जिम्मेदारी अब अपनी सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ली है।
हाल ही में आयोजित हुए वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों नें अपनी हाजरी दर्ज की। इस इवेंट पर एक चर्चा के दौरान करण जौहर देश की सुचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान करण ने स्मृति से कहा, “फिल्म ‘पद्मावती’ जल्द ही रिलीज होने को है। लेकिन इस फिल्म को लेकर राजस्थान में प्रॉब्लम्स क्रिएट की जा रही है। वहां पोस्टर्स जलाए जा रहे हैं और मैं जानता हूं कि ऐसी परिस्थिति में वहां डर का माहौल है। ऐसे में क्या आप को लगता है कि कोई रास्ता है जिससे फिल्ममेकर सुरक्षित महसूस कर सके?”
स्मृति का कहना है कि ऐसे में आप को क्या लगता है कि कोई रास्ता है जिससे फिल्ममेकर सुरक्षित महसूस कर सकें। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि ये उनके लिए दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें संजय लीला भंसाली जैसे क्रिएटर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह इस बात पर यकीन दिलाती हूँ।कि फिल्म रिलीज के समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में होगी।
इसके साथ ही राज्य सरकार इस बात का ख्याल रखेगी कि ऐसे कोई भी शरारती तत्व मौजूद न हों जो किसी भी प्रकार के इंटरेक्शन और डिस्प्ले में बाधा डालें। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास मीडिया बहुत ही चौकस है। इस वजह से इस बात से संतुष्ट रहें कि लोकतंत्र के सभी स्तंभ सही तरह से काम कर रहे हैं।
कुछ ही दिनों पहले ‘पद्मावती’ से एक्टर्स के लुक पोस्टर जारी किए गए जिसे देख फैंस इस फिल्म का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।