एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
वैज्ञानिकों ने ऐसी सफलता हासिल की है, जो चिकित्सा के क्षेत्र में मददगार साबित होगा, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने सर्जरी करने के लिए सबसे छोटे रोबोट को विकसित करने मे सफलता प्राप्त की है।
ब्रिटिश वैज्ञानिको के अनुसार यह रोबोट एक दिन मे दस हजार मरीज का इलाज करने मे सक्षम होगा, और यह रोबोट चिकित्सा के क्षेत्र मे बहुत ही उपयोगी होगा।
इस रोबोट को बनाने मे 100 वैज्ञानिक और इंजीनियरो ने बहुत मेहनत की है, इन्होंने मोबाइल फोन व अंतरिक्ष के लिए विकसित की गई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके इस रोबोट का निर्माण किया है। इस रोबोट का नाम ‘वर्सियस दिया गया है। यह रोबोट हॉर्निया का ऑपरेशन, कोलोरेक्टल ऑपरेशन, के अलावा नाक, कान एवं गले का ऑपरेशन भी कर सकता है।
इस रोबोट से पुरानी सर्जरी के अपेक्षा बस एक चीरा लगाया जाएगा। यह रोबोट मानव की तरह दिखाई देता है।