सौम्या केसरवानी,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के प्रभाव से जनता फकीर हो गई है। मोदी सरकार इस बात को समझ ही नहीं पा रही है। ममता ने बांकुड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वेनेजुएला सरकार ने अपनी जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए नोटबंदी का फैसला वापस ले लिया है, लेकिन यहां मोदी सरकार इस मुद्दे पर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।
मोदी सरकार गूंगी-बहरी हो गई है। देश के आम लोग भी परेशानी समझ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को किसी की परेशानी समझ में नहीं आ रही। जब देश के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे, तब प्रधानमंत्री समस्या को समझकर क्या करेंगे?
ममता ने कहा, आज लोग अपना पैसा बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या जनता का पैसा सुरक्षित है। ममता ने कहा कि मोदी खुद को चुनाव के समय चायवाला बताकर सत्ता में आए। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पेटीएम वाले करोड़पति बन गए हैं, और फकीर होने का नाटक कर रहे हैं।