एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एक समय था जब नोकिया दुनिया में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी थी, लेकिन स्मार्टफोन के समय में भी वो कीपैड वाली फोन बेचना चाह रही थी जो की मुमकिन नहीं था। फिर बाद में एंड्राइड और विंडोज से नोकिया स्मार्टफोन के दुनिया में कदम रखी लेकिन यहाँ भी सफलता हाथ नहीं लगी।
लेकिन कहीं न कहीं नोकिया के चहेते अब भी नोकिया के स्मार्टफोन्स का इंतेजार कर रहे हैं और अब उन्हें अब ज्यादा इंतेजार करने की भी जरुरत नहीं है क्योंकि नोकिया अब वापस आ रही अपने दमदार स्मार्टफोन का साथ।
नोकिया ने अभी “नोकिया एज” नाम की फोन की घोषणा की है जो अभी किसी भी फोन से दिखने में और फीचर्स में भी दमदार है। उनके मुताबिक़ इस फोन की 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी और मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी की रैम भी होगी इसमें 1.8 ghz प्रोसेसर के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी, और 3500 mAh की बैटरी भी होगी।
नोकिया एज में 13 मेगापिक्सेल का बैक और 5 मेगापिक्सेल की फ्रंट कैमरा होगी जो की बहुत ही कमाल की होने वाली है और सिक्यूरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इस फोन की कीमत 6,999 रूपये होगी।