आनंद रूप द्विवेदी | Navpravah.com
मशहूर फिल्म एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फिर से एक बार चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल में किशन कन्हैया जी की तस्वीर साझा कर माहौल को नया रुख दिया है.
दरअसल नवाज़ के बेटे को स्कूल में कृष्ण के रूप में सजाया गया जिसके बाद नवाज़ इतने खुश हुए की उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर और एक बेहद सुंदर सा कोटेशन शेयर कर दिया.
तस्वीर साझा करते हुए नवाज ने लिखा कि, “I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of “Natkhat Nandlala”. अपने बेटे की प्यारी सी तस्वीर में उन्होंने स्कूल वालों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि स्कूल वालों ने मेरे बच्चे को “नटखट नंदलाला’ का किरदार निभाने का मौका दिया .
सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द्र की बात हो वो भी एक सेलेब्रिटी के द्वारा और ट्रॉल्स अपनी बदतमीजी का प्रदर्शन न करें ऐसा भले कैसे हो सकता है. जाहिर सी बात है कुछ लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस बात पर ख़ुशी जाहिर की तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए अपना धार्मिक अवसाद भी प्रकट किया. लेकिन नवाज ऐसे लोगों की बिलकुल फ़िक्र न करते हुए समाज को बेहद सुंदर और सटीक सन्देश दे गये.
आने वाली 25 अगस्त को नवाजुद्दीन स्टारर और विवादों में रही फ़िल्म “बाबूमोशाय बंदूकबाज” भी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.