सौम्या केसरवानी,
मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दकी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया है। उन पर यह आरोप उनके छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी आफरीन द्वारा लगाया गया है। आफरीन ने परिवार पर उसके साथ मारपीट व दहेज़ उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी मूलरूप से मुज़फ्फरनगर के बुढाना कस्बे के रहने वाले हैं। नवाज़ के छोटे भाई का विवाह जाफराबाद दिल्ली निवासी आफरीन के साथ 31 मई 2016 को हुआ था। आफरीन का आरोप है कि पूरा परिवार शादी के बाद से ही दहेज़ की मांग करता रहा है। जिसमें उसका पति मिनाजुद्दीन, जेठ नवाजुद्दीन, फैजुद्दीन, माजुद्दीन, नवाबुद्दीन और ननद सायमा शामिल हैं।
इतना ही नहीं आफरीन ने पति मिनाजुद्दीन पर जोर जबरदस्ती कर अप्राकृतिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप भी लगाये हैं। उसने अपने जेठ नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर उसके साथ मारपीट की जाती थी। यही नहीं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की नियत से उसके पेट पर लात मारी जाती थी।
साथ ही नवाज़ुद्दीन द्वारा उसे धमकी भी दी जाती थी कि सीएम केजरीवाल और अखिलेश यादव मेरी जेब में है। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दकी पिछले एक सप्ताह से अपने घर बुढाना आये हुए हैं। बीते दिन आफरीन अपने माता-पिता के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी। वहाँ उसने नवाजुद्दीन व परिवार के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के कारण पुलिस जाँच करने के बाद कार्यवाही की बात कर रही है।