पाकिस्तान में जुल्म और ज्यादती के शिकार मुसलमानों को भी मिलनी चाहिए नागरिकता: मायावती

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती अपना 64वां जन्मदिन ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस दौरान मायावती ने CAA पर कहा कि पाकिस्तान के उन मुसलमानों को भी नागरिकता मिलनी चाहिए जो जुल्म और ज्यादती के शिकार हुए हैं।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसपा सु्प्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की आलोचना छोड़कर देश हित और गरीबी हटाने का कार्य करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है। बीजेपी सरकार अगर कांग्रेस के रास्तों पर चलती रही तो धीरे-धीरे अन्य राज्यों की सत्ता भी उसके हाथ से चली जाएगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश की स्थिति कांग्रेस काल से भी ज्यादा खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकारों ने काम किया अब उसी राह पर केंद्र की बीजेपी सरकार चल रही है। भाजपा तो कांग्रेस से दो कदम आगे है। देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है, तनाव और भय का माहौल है।

मायावती ने CAA पर कहा कि यहां से जो मुसलमान पाकिस्तान गए हैं, वे भी जुल्म और ज्यादती के शिकार हैं, उन्हें भी यहां लाना चाहिए। मायावती ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली का स्वागत तो किया, लेकिन यह भी कहा कि सिर्फ नीतियां बनाने से कुछ नहीं होगा। जब तक कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती नहीं होगी, तब ऐसी ही हालत रहेगी। बसपा शासनकाल में कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं होता था, यहां तक कि एम-एमएलए के खिलाफ भी कार्रवाई होती थी।

आपको बता दें, लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगी और अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाएंगी। वहीं, जिलों के पहले से ही निर्देश जारी हो चुके हैं। वहां हर वर्ष की तरह कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में अपनी नेता का जन्मदिन मनाकर समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.