सौम्या केसरवानी,
लोकसभा में हुई नारेबाजी को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव नाराज हो गए। मुलायम सिंह की नाराजगी स्पीकर सुमित्रा महाजन पर निकली। दरअसल आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर वाईएसआर कांग्रेस ने पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शन जारी रखा है।
मुलायम सिंह यादव ने स्पीकर से पूछा कि ऐसे में किस तरीके से सदन चलेगा। उनके ऐसे बोलते ही सुमित्रा महाजन ने अपनी सफाई में कहा कि वो हर मुद्दे पर सभी दलों से विचार विमर्श करके की फैसला लेती हैं।
हंगामे के बीच मुलायम सिंह यादव ने स्पीकर से कहा कि हम लोगों को बोलने का मौका कब मिलेगा, सुमित्रा महाजन इस पर हंस पड़ी। यहीं पर मुलायम सिंह यादव का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि आप हंसी में हमारी बात टाल रही हैं। लोकतंत्र बातचीत के जरिए ही चलता है।
मुलायम सिंह यादव के इस रुप को देखते हुए सुमित्रा महाजन भी सकते में आ गईं। उन्होने कहा कि आप मुझसे इस तरह बात मत किजिए। यहां हर दल को बोलने का मौका दिया जाता है। उन्होने कहा कि आसन पर विश्वास है लेकिन आसन को भी ध्यान देना चाहिए कि दूसरे सदस्य भी यहां बैठे हैं।