शिखा पाण्डेय,
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने दिल की भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। खुद करोड़ों रुपयों के चारा घोटाले में सने लालू ने मोदी से गरीब जनता को तबाह न करने की अपील की है।
नोटबंदी के बाद से बौखलाए लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक..”
अपने एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है, “धूल में लट्ठ मारना बंद करिए। आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें। गरीब जनता को तबाह मत करिए।”
लालू यादव ने पीएम मोदी को ट्वीट कर कहा,”मोदी जी पहले अपना आंगन तो बुहार लो..” लालू ने उत्तरप्रदेेश के गोरखपुर में जंगल चंवरी में भाजपा के स्टीकर लगी टीवीएस कंपनी की दो सौ अड़तालीस बाईक बरामद होने के बाद यह सवाल पूछा है कि ये नोेटबंदी और कालाधन बरामद होने की बात जहां तक है तो सारा कालाधन बीजेपी के पास से ही क्यों निकल रहा है?
लालू ने आरएसएस के विचारक एस गुरुमूर्ति की दो हजार रुपये के नए नोट के चलन से शीघ्र बाहर किए जाने की घोषणा पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि क्या गुरुमूर्ति को सरकार के नीतिगत फैसले के बारे में घोषणा करने का अधिकार है? इस मुद्दे पर रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और पीएम मोदी को अवश्य स्पष्टीकरण देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गुरुमूर्ति ने सोमवार को कहा था कि केंद्र सरकार के पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने के फैसले के बाद देश में उपजी नकदी की समस्या से निपटने के लिए दो हजार रुपये के नए नोट जारी किए गए थे, लेकिन अब नकद की समस्या का समाधान होने के बाद इस नोट को चलन में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। इसके मद्देनजर दो हजार रुपये के इस नए नोट को अगले पांच साल में वापस ले लिया जाएगा।