पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
रक्षाबंधन से ठीक पहले मोदी सरकार ने मुस्लिम लड़कियों को तोहफा दिया है। सरकार ने मुस्लिम लड़कियों में हायर एजुकेशन को प्रोत्साहित करने के मकसद से 51,000 रुपये की राशि बतौर शादी शगुन देने का ऐलान किया है यह राशि स्नातक कर चुकी मुस्लिम लड़कियों को उनकी शादी के दौरान दिया जाएगा इसलिए इस योजना को “शादी शगुन” नाम दिया है।
यह योजना केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के तहत शुरू की जाएगी।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस योजना की घोषणा की है और कहा है कि इस योजना की मदद से मुस्लिम लड़कियों की तालीम को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
सरकार ने 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं को 10 हजार रुपए बतौर वजीफा देने का भी ऐलान किया है जो अब तक सिर्फ 11 और 12 में पढ़ने वाली लड़कियों को दिया जाता था।
एमएईएफ के कोषाध्यक्ष शाकिर हुसैन अंसारी ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के एक बड़े हिस्से को आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है। यह राशि तो ज्यादा नहीं लेकिन इससे मुस्लिम महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस स्कीम के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम बच्चियों को इस स्कीम का फायदा मिले और इस स्कीम से जुड़ी तमाम जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने इस योजना का श्रेय मोदी सरकार और अल्पसंख्यक मंत्रालय को दिया है।