सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने के चलते बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 60 के पार पहुँच गया है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद भी BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं, इससे पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को BRD मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे को लेकर अपना बयान जारी किया है।
मायावती ने कहा कि, भाजपा में गलतियों को स्वीकार करने की आदत नहीं है, मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और मासूम बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी को कड़ा एक्शन लेना चाहिए, ऑक्सीजन सप्लाई मामले में सरकार की उदासीनता है।
यूपी कांग्रेस के नेताओं का दल शनिवार को गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचा, मेडिकल कॉलेज पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश सरकार को मौतों का जिम्मेदार बताया, साथ ही जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन पर आंकड़े छुपाने समेत,
मृतकों के परिजनों को जबरन एंबुलेंस में भरकर घर भेजने का आरोप भी लगाया।
वहीं लोगों ने यह भी कहा कि, जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन ने इस घटना का सही-सही आंकलन मीडिया तक नहीं पहुंचाया, वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह आरोप लगाया है कि, 7 मरीजों की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है, गोरखपुर की घटना दुखद है, गोरखपुर के मेडिकल कालेज में आधुनिक सुविधाएं मिलनी चाहिए, वहां पूरे पूर्वांचल, नेपाल और बिहार से भी बच्चे इलाज के लिए आते हैं, सरकार इन चीजों पर ध्यान नही दे रही है, जो एक सोचनीय विषय है।