अब्दुल फ़हद,
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विरोधी दल के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और वरिष्ठ नेता आर के चौधरी के बाद आज दो और विधायकों ने बगावत कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को करारा झटका दिया।
बगावत करने वाले विधायक रोमी साहनी और ब्रजेश वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने के गंभीर आरोप भी लगाये। दोनों विधायकों ने दयाशंकर सिंह के परिजनों के सम्बन्ध में की गई बसपा नेताओं की टिप्पणी को भी गलत बताया। रोमी साहनी का आरोप है कि बसपा अध्यक्ष ने उनसे टिकट के बदले रुपये की मांग की थी।
दोनो विधायकों ने यहां सवांददाताओं से कहा कि पैसे लेकर टिकट देने की शुरु की गयी परम्परा से बसपा का नुकसान तय है। उन जैसे कई और विधायक बगावत करने वाले हैं। इन दो विधायकों द्वारा मायावती का दामन छोड़ने के बाद सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल मची है। पहले ही कई वरिष्ठ नेताओं के पार्टी से अलग होने से बसपा नेतृत्व गड़बड़ाता हुआ दिखा है।